सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- बीएलओ द्वारा एसआईआर कार्य को गंभीरता से न लेने पर राजस्व निरीक्षक ने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसआईआर कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई। विधानसभा नकुड़-2 के बूथ संख्या 138 (प्राथमिक विद्यालय-2, कमरा संख्या 2, पिलखनी) पर तैनात बीएलो अनिता गुप्ता (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) पर आरोप है कि उन्होंने न तो गणना प्रपत्र वितरित किए और न ही अपलोडिंग कार्य को गंभीरता से किया। राजस्व निरीक्षक बाबूराम ने थाना में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम नकुड़ ने बीएलओ के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 32 के तहत मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि इसी के आधार पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक...