सहारनपुर, नवम्बर 19 -- निर्वाचन आयोग के अभियान एसआईआर में लापरवाही बरतने पर पांच बीएलओ के ख़िलाफ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र 03 से शिकायत मिली कि पांच-छह बीएलओ एक स्थान पर बैठकर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। जिसकी जांच में बूथ संख़्या 346, 348, 349 में आरोप सही पाए गए। तीनों बूथो के बीएलओ मजहर अहमद, आयशा व मशकूर ख़ान पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए है। इसके अलावा इसी निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख़्या 374 के बीएलओ नितिन कुमार और बूथ संख़्या 22के बीएलओ अंकित कुमार के ख़िलाफ भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना के चलते विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए है। एसआईआर में लापरवाही बरतने पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से ख़लबली मच...