शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे गणना प्रपत्र वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद में बड़ी लापरवाही सामने आई है। चुनावी जिम्मेदारी जैसे संवेदनशील कार्य में कोताही बरतने पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दो शिक्षा मित्रों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं। शहर मजिस्ट्रेट एवं ईआरओ की देखरेख में हुई समीक्षा में पाया गया कि बूथ संख्या 388 के बीएलओ अमेंद्र मोहन और बूथ संख्या 389 के बीएलओ अनुपम वर्मा ने न तो मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए और न ही प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया। मौके पर एईआरओ व नायब तहसीलदार निशि सिंह ने लेखपाल व सुपरवाइजर अनूप वर्मा के साथ संयुक्त जांच की। जांच रिपोर्ट में गंभीर आंकड़े सामने आए। पता चला कि बूथ संख्या 388 प्र...