मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। एसडीएम सदर गुलाब चंद ने शुक्रवार को पहाड़ी ब्लाक के आधा दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने पर बीएलओ नियुक्त की गई दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का नवंबर माह का मानदेय रोकने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अन्य बीएलओ को भी चेतावनी दी है कि यदि गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दो बीएलओ का मानदेय रोके जाने से अन्य बीएलओ में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने शुक्रवार को पहाड़ी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तिगोड़ा-2 पर चल रहे गहन पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे तो 397 मझवां विधानसभा के भाग संख्या 298 के बीएलओ संजय कुमार के कार्य की समीक्षा की। उनका कार्य संतोषजनक पा...