उन्नाव, नवम्बर 6 -- सफीपुर। एसआईआर में रुचि न लेना सफीपुर के तीन शिक्षकों पर भारी पड़ा। बीएसए ने सस्पेंड कर दिया। एक शिक्षामित्र को अग्रिम आदेशों तक मानदेय से वंचित रखा जाएगा। बीआरसी पर अटैच कर जांच मियागंज, बांगरमऊ और एफ-चौरासी बीईओ को सौंपी गई है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली व वर्तमान साल 2025 की निर्वाचक नामावली के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मैपिंग कराए जाने संबधित काम के लिए शिक्षक कर्मचारियों को लगाया गया है। इसमें सफीपुर ब्लॉक के उप्रावि में सहायक अध्यापक चन्द्रभूषण, प्रावि नौबतपुर की सहायक अध्यापक शिवकांती, प्रावि अतहा में सहायक अध्यापक नेहा गुप्ता और कंपोजिट विद्यालय बड़ादेव की शिक्षामित्र सुमन देवी को बीएलओ की ड्यूटी में लगाया गया था। निर्वाचन जैसे अहम कार्य को करने से मना करके लापरवाही ब...