प्रयागराज, नवम्बर 19 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही करने वाले दो अधिकारियों और चार सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, सात बीएलओ का मानदेय भुगतान रोकने और एक बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश एसीएम तृतीय हीरा लाल सैनी ने दिए हैं। पर्यवेक्षण में लापरवाही करने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी होलागढ़, नायब तहसीलदार नवाबगंज से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए तीन केंद्रों पर सुपरवाइजरों को बुलाया गया था। चार सुपरवाइजर मौके पर नहीं आए। इसमें बूथ संख्या 10 के सुपरवाइजर कल्यानपुर के सहायक अध्यापक रामकुमार, बूथ संख्या 29 से 39 के सुपरसाइजर उमरियाबादल के सहायक अध्यापक उमेश चंद्र, बूथ संख्या 282 से 293 के सुपरवाइजर सहायक अध्यापक दीपक त्रिपाठी व बूथ संख्या...