कुशीनगर, जनवरी 21 -- कुशीनगर। निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज व हाटा में नो-मैपिंग, डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन, सुनवाई तथा नोटिस निर्गत किए जाने के कार्यों में गंभीर शिथिलता पाए जाने पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तमकुहीराज, सेवरही, दुदही व हाटा ब्लॉक के बीडीओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी, उप खण्ड अधिकारी, विद्युत कसया, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय नगरीय व पंचायत को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम तमकुहीराज व तहसील हाटा से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सहायक/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नामित किए जाने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने पर भी न तो...