लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- एसआईआर काम में लापरवाही करने पर सात बीएलओ का वेतन व मानदेय रोकने के साथ ही एक बीएलओ सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने यह कार्रवाई एसडीएम की रिपोर्ट पर की है। इस कार्रवाई से बीएलओ में हड़कम्प मचा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लखीमपुर ने बीएसए को भेजी आख्या में बताया कि मंजू देवी रावत सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय उदयपुर महेवा की ड्यूटी मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में बीएलओ के रूप में लगाई गई है। उन्होंने ड्यूटी के अनुरूप सामग्री प्राप्त कर काम शुरू नहीं किया है। बिना किसी कारण के निर्वाचन कार्य करने से मना किया गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया बीएलओ की ड्यूटी प्राप्त न करने, कोई कार्य न करने, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का दोषी मानते हुए, मनमाना आचरण और उच्चाधिकारियों के आदेशों के उल्...