बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने,हटाने या संशोधन कराने के लिए सुपरवाइजर और बीएलओ लापरवाही बरत रहे है। जिला कृषि अधिकारी ने लापरवाही बरतने के आरोप में सुपरवाइजर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उल्लंघन करने के आरोप में औरंगाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार ने औरंगाबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया कि यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तीन नवंबर से एसआईआर का कार्य चल रहा है। अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 67 से लेकर बूथ संख्या 74 तक की जिम्मेदारी गांव खाजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजकुमार को सुपरवाइजर के साथ बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप रखी थी।लेकिन वे काम के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे थे।कई बार उनको क...