उरई, नवम्बर 30 -- कोंच। एसआईआर के काम में अब कोंच तहसील दूसरे नंबर पर आ गई है। युद्ध स्तर पर चल रहे एसआईआर फार्म फीडिंग की कमान नायब तहसीलदार रोहन पंथ ने खुद संभाली है। काम में लगे कर्मचारियों व स्थानीय अधिकारियों की रात दिन मेहनत ने स्थिति को सुधार दिया है। काम की बढ़ी गति ने अब कोंच तहसीलदार को दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। रविवार को तहसील में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर के काम में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह अधीनस्थों को अपनी देखरेख में फार्म फीडिंग काम को करा रही है। फार्मों की फीडिंग और बीएलओ को समय से फार्म जमा कराने की कमान नायब तहसीलदार रोहन पंथ ने खुद संभाली है।तहसील क्षेत्र के 5 बीएलओ ने अपना काम 100 प्रतिशत निपटा लिया है, जबकि 50 बीएलओ 90 प्रतिशत के करीब पहुंच गए हैं, लेकिन कुछ धीमी गति से चल रहे हैं। एसडीएम ज्योत...