गोंडा, नवम्बर 25 -- गोण्डा/नवाबगंज, हिटी। नवाबगंज के जैतपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक व विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे नवाबगंज क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में घंटेभर बाद इलाज के बाद भी हालत न सुधरने पर डॉक्टरों ने लखनऊ में केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया। मंगलवार शाम लखनऊ में इलाज के दौरान बीएलओ की मौत हो गई। घटना को लेकर वायरल वीडियो में बीएलओ दबाव डालने की बात कह रहा था। हालांकि हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीएलओ की मौत पर डीएम प्रियंका निरंजन ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने मामले की जांच का जिम...