औरैया, नवम्बर 28 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में संचालित एसआईआर कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रहण में पारदर्शिता तय करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में बीएलओ के माध्यम से लगभग 100 फीसदी गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है। विधानसभा क्षेत्रों में, बिधूना विधानसभा में लगभग 78 फीसदी, दिबियापुर में 76 फीसदी और औरैया विधानसभा में 72 फीसदी गणना प्रपत्रों का संग्रहण कर डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम ने जानकारी दी कि कुछ मतदाता ऐसे हैं, जिनके गणना प्रपत्र या तो समय पर वितरण नहीं हो पाए हैं या उन्हें कोई समस्या आ रही है। उन्होंने इन मतदाताओं के लिए तीन ब...