आगरा, दिसम्बर 25 -- मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-एसआईआर) कार्य जनपद में अभी तेजी से चल रहा है। जिससे 31 दिसंबर तक मतदाता सूची को अस्थाई रूप से तैयार कर लिया जाएगा। ऐसे में प्रशासन के घर-घर कराये गये सर्वे में 11 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग का काम होना शेष है। जिस पर टीमें काम कर रही हैं। जिन वोटरों की मैपिंग नहीं हुई उन्हें नोटिस जारी किये जाने की तैयारी है। इनकी तादात एक लाख 17 हजार 529 है। जनपद में एसआईआर सर्वे का कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने में बीएलओ और बीएलए के साथ-साथ अधिकारियों की टीमें भी लगी हुई हैं। अधिकारियों ने निरीक्षण भी किये हैं। जनपद में वोटर लिस्ट के अनुसार कुल 10 लाख 57 हजार 916 वोटर हैं। जिनमें से अभी एक लाख 17 हजार 529 वोटरों की मैपिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है। अपर जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया...