एटा, दिसम्बर 24 -- एसआईआर में चल रही मैपिंग का काम अंतिम चरण चल रहा है। बुधवार की शाम तक 96 फीसदी मैपिंग का काम पूरा कर लिया है। जिन मतों को एएसडी में डाला गया है कि वह अपना गणना प्रपत्र भरकर दे सकते हैं। आयोग की ओर से इसके लिए 26 दिसंबर की तारीख तय बताई जा रही है। एसआईआर में डिजिटिलाइजेशन के बाद मैपिंग का कार्य किया जा रहा था। मैंपिग के कार्य में भी एटा अव्वल होता जा रहा है। मैपिंग के कार्य में 96 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया। सभी बीएलओ अभी एएसडी में डाले गए मतदाताओं की तलाश कर रहे हैं। जिन लोगों को गणना प्रपत्र दिए गए थे उनसे संपर्क किया जा रहा है कि उनका भी मैपिंग का कार्य पूरा लिया जाएगा। सभी बीएलओ को निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह भी बीएलए के साथ बूथों पर पहुंचकर इस वोटरों से संपर्क...