मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- जनपद मुजफ्फरनगर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म जमा करने में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र सबसे पीछे है। जबकि बुढ़ाना विस क्षेत्र सबसे आगे हैं। इतना ही नहीं पुरकाजी सुरक्षित विस क्षेत्र भी एसआईआर प्रक्रिया में पीछे चल रहा है। मुजफ्फरनगर सदर सीट पर भाजपा विधायक एवं उप्र सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और पुरकाजी सीट पर रालोद विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार बतौर जनप्रतिनिधि है। बीएलओ की मानें तो सदर क्षेत्र के कई मतदाताओं का नाम सूची में गांवों में भी हैं , ऐसे में काफी संख्या में लोगों ने अपना गांवों में ही रखना उचित समझा है, जिस वजह से मुजफ्फरनर सदर क्षेत्र में मतदाता डिजिटाइजेशन की 58.79 प्रतिशत है। हालांकि इसमें 11 दिसबंर तक बढ़ने की पूरी उम्मीद है। जिले में कुल 21.12 लाख मतदाता ...