पटना, अगस्त 12 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि एसआईआर में लगातार मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि कई लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं। कई लोग ऐसे हैं जो बिहार के बाहर रह रहे हैं, लेकिन बिहार में ही मतदान करते हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह भाजपा का षड्यंत्र है। भाजपा चुनाव आयोग को आगे कर अपना काम करा रही है। बिहार को जरूरत विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे की थी, लेकिन एसआईआर कराया जा रहा है। हम एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसकी प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थान होने का दुरुपयोग कर रहा है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का कहर बरप रहा है। मोतिहारी में फिरौती के लिए व्यापारी की हत्...