चंदौली, दिसम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता । जिले में एसआईआर प्रक्रिया के जरिए मतदाताओं का सही डाटा आनलाइन दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी निरंतर प्रयासरत है। बूथ पर जाकर बीएलओ एवं पार्टी के बीएलए की मदद से सी केटेगरी में शामिल मतदाताओं की मतदाता सूची-2003 से जुड़ी जानकारी को जोड़कर उन्हें ए या बी केटेगरी में लाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इससे सभी का संयुक्त सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। एसआईआर फार्म भरने की अवधि 11 दिसंबर तक बढ़ने के बाद जिले में प्रभारी के रूप में लगाए गए वाराणसी के सपा नेता गणेश यादव एवं सेक्टर प्रभारी दिलीप पासवान लगातार बूथों पर जाकर नान मैपिंग केटेगरी यानी सी कैटेगरी में डाले गए मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें ए या बी केटेगरी में शामिल कराने के लिए सही एवं सटिक जानकारी मतदाताओं के जरिए बीएलओ को मुहैया कर...