रामपुर, दिसम्बर 10 -- एसआईआर फॉर्म में आ रही समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने वार्ड सभासदों के साथ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पालिकाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को विदेशो मे रह रहे लोगो एसआईआर फॉर्म मे भरने मे आ परेशानी को लेकर अवगत कराया। सना मामून ने बताया कि एसआईआर प्रिक्रिया के पूर्ण करने के लिए विदेशो रह रहे लोग फॉर्म नंम्बर छह भरे और किसी भी तरह की समस्या आए तो तुरंत बीएलओ से जानकारी प्राप्त करें। पालिका अध्यक्ष सना मामून ने कहा कि शहर में एस.आई.आर प्रक्रिया का कार्य प्रभावी रूप से हो रहा है। नगर पालिका बोर्ड द्वारा घर घर जाकर लोगो के एसआई्रआर प्रक्रिया को लेकर जागरूकता किया जा रहा है। शहर की कि जनता के एसआईआर के प्रति कम जागरूक होने कारण एसआईआर फॉर्म भरने में त्रु...