हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। ये बूथ लेवर अभिकर्ता मतदाताओं को एसआईआर आवेदन भरवाने एवं ऑनलाइन करवाने में मदद कर रहे हैं। जिला प्रशासन की सूची के अनुसार जनपद की कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 9625 बूथ लेवल अभिकर्ता तैनात किए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक 3328 बीएलए भाजपा के हैं। समाजवादी पार्टी ने 2861 बीएलए व बहुजन समाज पार्टी ने 2796 बीएलए तैनात किए हैं। कांग्रेस सिर्फ 667 बीएलए तैनात कर पाई है। मान्यता प्राप्त अन्य दलों सीपीआई एम, आप, एनपीपी, अपना दल जनपद में एक भी बूथ पर अपना एक भी बीएलए नहीं तैनात कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...