जौनपुर, नवम्बर 27 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। बैठक में बीएलओवार प्रपत्र वितरण, संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ समयबद्ध तरीके से गणना प्रपत्रों का वितरण, भराव और डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में डिजिटाइजेशन की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इसे तेजी से सुधारना आवश्यक है। डीएम ने घोषणा की कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कपिल मुनि वैश्य, एसडीएम सुनील कुमार, ईओ सहित बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...