बाराबंकी, नवम्बर 26 -- बाराबंकी। जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को शत प्रतिशत वितरित, एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 28 बीएलओ को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम निरंकार सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनावी व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। जिसमें बीएलओ की भूमिका निर्णायक होती है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित बीएलओ द्वारा समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान दिया गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त बीएलओ से अपील किया ह...