गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- गाजियाबाद प्रमुख संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पूरे जनपद से पांच बीएलओ का चयन किया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ ने बताया कि चयनित बीएलओ में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 10-10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पाने वाले बीएलओ को 5-5 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि क्षेत्र में मतदाता सत्यापन कार्य प्रभावी ढंग से पूरा हो सके। पुरस्कार प्राप्त करने वाले बीएलओ को उनके परिवार सहित प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से समयबद्ध औ...