हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। निर्वाचन आयोग के निर्देश से पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। एसआईआर को लेकर सदर तहसील में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने, पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जुड़वाने तथा त्रुटियों में संशोधन कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूनम भास्कर ने बताया कि एसआईआर के अंतर्गत नौ दिसंबर को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जाएगा, इस बीच बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे। बीएलओ मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं से मिल कर गणना फार्म पर उनकी फोटो एवं अन्य जानकारी लेंगे। आपत्तियां और दावा दर्ज कराने की अंतिम तिथि आठ जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। जानकारी देते हुए बताया...