कोडरमा, दिसम्बर 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने की। बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक की कार्यवाही के पाठ के साथ हुई, इसके बाद विभिन्न विभागों के कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान झूलते विद्युत तारों से दुर्घटना की आशंका तथा घरेलू कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इस पर विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा में कई विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने की जानकारी सामने आई, जिस पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बैंकिंग सेवाओं, आधार से जुड़े कार्यों, सरकारी भुगतान में हो रही परेशानियों तथा ...