बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। कबूलपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की। बैठक पूर्व में चल रही सीएए-एनपीआर प्रक्रिया के दौरान आ रही समस्याओं और मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया को लेकर आयोजित की गई थी। इस अवसर पर, बीएलए एक ओमकार सिंह ने उपस्थित लोगों को बीएलए दो के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं को एएसआर फॉर्म भरने और प्रक्रिया को समझने में मदद की। ओमकार सिंह ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की नियत लोकतंत्र और विपक्षी दलों को खत्म करने की है। वहीं ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने के हर प्रयास का पर्दाफाश करेगी। मुव्वासिर अली, श्याम सिंह, राजेन्द्र, रफत अली खान, चमन उर्फ फरजान बक्श, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...