लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) ने यूपी में एसआईआर के नाम फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग की है। '' आप'' के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी और योगी सरकार के कर्मचारियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के साथ अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में 17 करोड़ मतदाता बताए गए, फिर गहन पुनरीक्षण के नाम पर यह संख्या घटाकर 12 करोड़ 55 लाख कर दी गई, यानी साढ़े चार करोड़ मतदाता एक महीने में गायब कर दिए गए। यह सीधा-सीधा लोकतंत्र और संविधान पर हमला है। श्री सिंह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत, बीडीसी, जिल...