बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण-2025 से सम्बंधित कार्यों और विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन की मतदाता सूची में चल रहे एसआईआर व एमएलसी निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। सबसे पहले बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों को तैयार किए जाने के बारे में समीक्षा की गई। एसडीएम सदर ने बताया कि अभी तक 2850 फार्म प्राप्त हुए हैं। 6 नवम्बर तक निर्वाचन फार्म जमा हो सकते हैं, जिस पर निर्देश दिए गए कि उक्त फार्मों की पात्रता की जांच अवश्य की जाए। एसआईआर के दौरान प्राप्त फार्मों की रेंडलमी जांच अवश्य कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 की भी समीक्षा की गई। संभा...