मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- एसआईआर में जिन लोगों के पास पुरानी वोटर लिस्ट के प्रमाण नहीं हैं वह अपने ग्यारह विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में तहसीलों में मूल निवास और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। औसत एक हजार फार्म प्रतिदिन मूल निवास बनवाने के लिए जमा किए जा रहे हैं जो आम दिनों की संख्या में चार गुना है। इसी तरह जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की संख्या भी तीन गुना बढ़ गई है। एक दिन में चार चार सौ आवेदन किए जा रहे हैं। ऐसे में तहसीलों में काफी संख्या में आवेदन करने वाले पहुंच रहे हैं। एसडीएम सदर डा. राम मोहन मीणा बताते हैं कि एसआईआर में प्रमाण पत्र लगाने के अलावा कुछ परीक्षाएं होनी हैं इसको लेकर अचानक निवास और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की संख्या अचानक बढ़ी है। जांच पड़ताल के बाद ज्यादा से ज्यादा प्रमाण पत्र जारी हो सक...