नई दिल्ली, जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर इन दिनों प्रदेश भर में चर्चाओं और शिकायतों का बाजार गर्म है। बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता सामने आ रहे हैं जिनका नाम पुराने पते से तो कट चुका है, लेकिन नए पते की सूची में अभी तक शामिल नहीं हो सका है। इस गंभीर विषय पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने समाधान बताया है। सीईओ ने खुद मोर्चा संभालते हुए नागरिकों और राजनीतिक दलों की शंकाओं का समाधान शुरू किया है।यह केवल 'ड्राफ्ट' है, अंतिम सूची नहीं: सीईओ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सक्रिय होते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने स्पष्ट किया कि अभी जो सूची सामने आई है, वह केवल एक प्रारंभिक ड्राफ्ट है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम जनत...