महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में चल रहे एसआईआर में नो मैपिंग वाले मतदाता परेशानी का सबब बने हुए हैं। इनको चिह्नित कर बीएलओ मैपिंग करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले सात दिन में 1 लाख 7 हजार 895 नो मैपिंग वाले मतदाताओं को ट्रेस कर उनकी मैपिंग हुई है, पर अभी भी 3 लाख 27 हजार 798 नो मैपिंग में है। जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार अपराह्न दो बजे तक 7 लाख 14 हजार 5 मतदाताओं की सेल्फ मैपिंग व 6 लाख 46 हजार 661 मतदाताओं की प्रोजनी मैपिंग हुई है। अभी तक 68.30 फीसदी मतदाताओं की हो चुकी मैपिंग जिले में 19.92 लाख मतदाता हैं। इसमें से अभी तक कुल 16 लाख 88 हजार 2 मतदाताओं का गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड है। इसमें से कुल 68.30 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी थी। मंगलवार तक यह आंकड़ा 67.51 फीसदी था। पिछले चौबीस घंटे...