आगरा, जनवरी 21 -- जनपद की कासगंज, सहावर व पटियाली क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत जारी नोटिसों पर दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई को तहसील सभागार पटियाली में की गई। इस दौरान विकासखंड पटियाली, गंजडुंडवारा एवं सिढ़पुरा क्षेत्रों से संबंधित मामलों की सुनवाई संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) द्वारा की गई। कासगंज और सहावर क्षेत्र में भी यह प्रक्रिया की गई। सुनवाई के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन से संबंधित प्रस्तुत दावे-आपत्तियों का निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षण किया गया। आवश्यक अभिलेखों की जांच के बाद पात्र मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि कुछ मामलों में अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के न...