शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर में विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के बीच जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए डिजिटल और ऑफलाइन दोनों स्तरों पर व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। अब कोई भी मतदाता बीएलओ से सूची न मिलने, जानकारी छिपाए जाने या किसी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में सीधे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपनी और परिजनों की मतदाता जानकारी देख सकता है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान अधिकार से किसी को वंचित न होने देना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर तैयार की जा रही मतदाता सूची की प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए वर्ष 2003 की विधानसभा-वार मतदाता नामावली मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर उ...