हरदोई, दिसम्बर 7 -- हरदोई। जनपद के 30 लाख 19 हजार 415 मतदाताओं के डाटाबेस को शुद्ध एवं अद्यतन करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम अब अंतिम चरण में है। गणना प्रपत्र जमा करने और फीड कराने के लिए अब मात्र चार दिन शेष हैं। ऐसे में मतदाताओं की संख्या की असल तस्वीर सामने आने लगी है। ग्रामीण इलाकों में 90 प्रतिशत मतदाताओं के एसआईआर फार्म मिल गए हैं पर नगरीय क्षेत्रों की स्थिति चिंता बढ़ा रही है। हरदोई सदर विधानसभा में एसआईआर प्रपत्र फीडिंग का प्रतिशत मात्र 70 प्रतिशत है जो सबसे कम है, वहीं संडीला विधानसभा क्षेत्र में 76 प्रतिशत गणना प्रपत्र फीड हुए हैं जो जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्रों में नीचे से दूसरे स्थान पर है। जिम्मेदारों का मानना है कि गांव से शहरों में आकर रहने वाले कई लोगों ने शहरी क्षेत्र म...