बाराबंकी, जनवरी 19 -- रामसनेहीघाट। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को प्रशासन ने तैयारियों को और धार दी। मुख्यालय स्थित जेबीएस सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम अनुराग सिंह ने सभी 478 बूथ बीएलओ के साथ-साथ नामित एक दर्जन अधिकारियों को मैपिंग से छूटे 18 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी करने एवं उनकी सुनवाई के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि जिन मतदाताओं की मैपिंग किसी कारणवश नहीं हो पाई है, उन्हें तत्काल नोटिस जारी कर आवश्यक अभिलेखों के साथ मैपिंग प्रक्रिया पूरी कराई जाए। छूटे हुए मतदाता अपने संबंधित ब्लॉक मुख्यालय, नगर पंचायत मुख्यालय ...