गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर के कार्य में तेजी लाने के लिए नगर निगम कर्मचारी भी बीएलओ के साथ लगाए गए हैं। वह घर-घर जाकर लोगों से एसआईआर का फॉर्म भरकर जमा करा रहे हैं। नगर आयुक्त ने मतदाताओं से फॉर्म जमा करने की अपील की है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग के लिए घर-घर भेजा जा रहा है। सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सफाई नायक बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं। घर जाकर फॉर्म एकत्रित कर रहे हैं। निगम के 41 कर्मचारी बीएलओ का कार्य कर रहे हैं। 150 से अधिक सफाई नायक भी विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग कर रहे हैं। पांचों जोन के अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी कर्मचारी एसआईआर का कार्य देख रहे हैं। अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव और उद्यान प्रभारी डा. अनुज ...