अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर, संवाददाता। एसआईआर कार्य में ढिलाई बरतने पर एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने बीएलओ आदि पदों पर लगे 23 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। संबंधित विभागाध्यक्षों को पत्र भी जारी किया गया है। उक्त सभी बीएलओ एसडीएम, बीडीओ व अन्य अफसरों के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों से अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी की ड्यूटी बीएलओ या सहायक के रूप में लगाई गई थी। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। चेताया कि भविष्य में निर्वाचन ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भी सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। कार्रवाई से हड़कंप मचा है। एसआईआर कार्य में लापरवाही पर 25 बीएलओ व सुपरवाइज...