नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में करीब डेढ़ हजार शिक्षकों के लगे होने से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य चरमरा गया है। 28 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्कूलों में हाइब्रिड मोड के नाम पर छुट्टी कर दी गई हैं। शिक्षक संघ बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित है। अधिकतर स्कूल प्रशासन का दावा है कि कि कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जा रही हैं। हालांकि न तो ऑनलाइन कक्षाओं का कोई प्रमाण मिला और न ही विद्यार्थी स्कूलों में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऑनलाइन कक्षा संचालित होते नहीं देखी। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी का कहना है कि 28 नवंबर से परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी हैं...