मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- सांसद रुचि वीरा ने रविवार को नगर के कमालपुरी रोड पर फैसल सैफी समाजसेवी के आवास पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के प्रभावशाली और गणमान्य लोगों से बातचीत में कहा कि एसआईआर में बिल्कुल लापरवाही न बरते, सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। एसआईआर में चूक गए तो बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। दिसंबर में बीएलओ सूची को ऑनलाइन करेंगे तब इसे चेक कर लें और जो भी गलती हो ठीक कराएं। इस दौरान पालिका सभासद आसिफ सैफी ने बीएलओ और बीएलए के लापरवाही बरतने की शिकायत की। इस दौरान मुस्लिम इंटर कॉलेज के अध्यक्ष हाजी रफीक सैफी, प्रबंधक हाजी मुख्तार सैफी, हाजी आपको कुरैशी, सभासद आसिफ सैफी, सादिक सिद्दीकी, हनीफ सैफी, फैसल सैफी आदि मौजूद रहे। इनसेट: मतदाता गहन परीक्षण अभियान की समीक्षा, 94% घरों तक पहुंचे बीएलओ ठाकुरद्वारा। चुनाव आयोग के निर्दे...