उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता। मोहान विधानसभा में अटल स्मृति एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला में राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा एसआईआर में घुसपैठियों के नाम कट रहे है इसलिए विपक्षी हंगामा कर रहे है। उनमें बौखलाहट है। बोले एसआईआर एक पवित्र कार्य है। इससे लोकतंत्र और राष्ट्रवाद मजबूत होगा। कहा बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं होगा हम बंगाल भी जीतेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अटल की सादगी भरी कार्यशैली और उनके कार्यों को याद कर विचार व्यक्त किए। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए समय और 1977 के दौर को याद किया। बताया कि जब अटल विदेश मंत्री बने तब भी उनकी सादगी में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग मेस में आकर हम सब के साथ भोजन किया और विजिटर रजिस्टर में अपनी टिप्पणी अच्छा भोजन लिखी। वह बहुत ही सरल व्यक्तित्व...