लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत गोला तहसील ने शानदार प्रदर्शन किया है। मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने के उद्देश्य से चल रहे अभियान में गोला तहसील जिले में तेजी से आगे बढ़ रही है। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि गोला तहसील में कुल 4,03,123 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,33,000 मतदाताओं के फार्म जमा किए जा चुके हैं। यह अभियान की सफलता और फील्ड में कार्य कर रहे बीएलओ की मेहनत का प्रमाण है। तहसील कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि एसआईआर अभियान में गोला तहसील ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि मोहम्मदी तहसील पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बीएलओ लगातार घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं, त्रुटियां सुधार रहे हैं और नए मतद...