मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में शेष बचे दिनों में गणना प्रपत्र जमा करवाने पर फोकस किया गया है। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि सभी का प्रयास है कि जल्द फार्म जमा कर लिए जाएं। 11 तारीख से पहले गणना प्रपत्र जमा करवाने के लिए प्रतिदिन मानीटरिंग की जा रही है। जिससे समय से गणना पत्र जमा करवाए जा सकें। जिला प्रशासन की टीमें अलर्ट हैं। सभी एसडीएम लगातार सुपर वाइजर के साथ फार्म जमा करवाने को लेकर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो मतदाता फार्म भर चुके हैं जिन्होंने जमा नहीं किए वह जल्द अपने फार्म संबंधित बीएलओ को दे दें। जिससे समय से फार्म जमा हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...