कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में गड़बड़ी बरते जाने का मामला रोज सामने आ रहा है l नाम या पता में गलती को भूलवश तो बताया जा सकता है लेकिन एक ही मकान नंबर पर छह परिवारों का नाम उसमें भी तीन दूसरे समुदाय का नाम होना लापरवाही पर बड़ा सवाल है l य़ह मामला लड़कनिया टोला में सामने आया है l यहां बीएलओ की गड़बड़ी से मकान संख्या 65 पर छह परिवारों के वोटर का नाम अंकित कर दिया गया l वहीं कई मृत मतदाताओं का नाम भी अब तक विलोपित नहीं किया गया है l जिले भर में इस तरह की गड़बड़ी की बात सामने आयी है l लोगों का कहना है कि बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l प्रशासनिक स्तर से इसमें सुधार किए जाने की बात कही जा रहीं है l लेकिन एक ही मकान नंबर पर छह परिवार उसमें भी चार दूस...