लखनऊ, दिसम्बर 19 -- भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने शुक्रवार को एनआईसी कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और विसंगतियों से मुक्त बनाना है। किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे और किसी अपात्र का नाम सूची में न रहे, यह हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी ने उनके समक्ष लखनऊ में चल रहे एसआईआर कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले की 9 विधानसभाओं में 45 एईआरओ, 380 बीएलओ सुपरवाइजर और 3789 बीएलओ तैनात किए गए हैं। घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है। अब तक एकत्र फार्मों का...