फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 9 -- फर्रुखाबाद। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में यदि किसी प्रकार की गलती है तो उसका सुधार होगा। एसआईआर में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 290860 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में काटे जा चुके हैं। इसमें कहीं न कहीं कोई गलतियां भी हो सकती हैं। इसके सुधार की यदि गुंजाइश है तो यह कार्य किया जायेगा। इसके लिए रविवार को बीएलओ अपने अपने मतदेय स्थलों पर बैठेंगे और ड्राफ्ट सूची पढ़कर सुनायेंगे। एसआईआर में घर घर जाकर अभियान चलाया गया था। एसआईआर शुरू होने के समय जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों में 1398009 वोटर थे लेकिन एसआईआर की प्रक्रिया के बाद 290860 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटा दिये गये। अब ड्राफ्ट मतदाता सूची में 1107185 वोटरों के नाम शामिल किए गए हैं। जिन वोटरों के नाम कटे हैं उनमें 39011 मृतक हैं। इसके साथ ही 10739...