लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- कस्बा में एक मैरिज लान परिसर में भाजपा की ओर से मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाएं। बूथ लेवल एजेंटों की जिम्मेदारी है कि वे लोगों को इस अभियान के लिए जागरूक करें। किसी भी वैध मतदाता का नाम लिस्ट से कटने न पाए। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, कुलभूषण सिंह और मडेंद्र पांडे मौजूद रहे। संचालन रमेश त्रिवेदी ने किया है। जिला संयोजक ज्योतिर्मय बरतरिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर कार्यकर्ताओं को बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरुक कर विशिष्ट गणना प्रपत्र ई एफ को भरवाने में सहभागिता करने का मंत्र दिया है। जिससे आगामी चुना...