बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने पाँच और बीएलओ को सम्मानित किया है। बीएलओ ने निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण किया, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।इससे पहले भी एसडीएम ने तीन बीएलओ को सम्मानित किया।एसडीएम दीपक कुमार पाल ने कहा कि मतदाता सूची को सटीक एवं अपडेट रखना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल आवश्यकता है। इस दिशा में बीएलओ का समर्पित प्रयास सराहनीय है।इसी क्रम में एसआईआर की प्रगति की समीक्षा हेतु तहसील सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने सभी दलों से पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सभी का यो...