बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 (एसआईआर) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में जिले के सभी सात विधानसभाओं से प्रति विधानसभा 25-25 बीएलओ तथा पांच-पांच सुपरवाइजरों यानि कुल 175 बीएलओ और 35 सुपरवाइजर अर्थात कुल 210 एसआईआर कार्य के उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सफलतापूर्वक शत प्रतिशत संपन्न हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से...