मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- मुरादाबाद। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र जमा करने का आज अंतिम दिन है। 26 दिसंबर तक एसआईआर की तिथि बढ़ाई गई थी। मैपिंग, गणना प्रपत्र जमा करने से लेकर एएसडी में जो भी गणना प्रपत्र देने हैं उनकी अंतिम तिथि है। जो भी इस बीच संशोधन हुए हैं उन सबका डेटा जारी होगा। इसके बाद 31 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया जाएगा। इसके बाद दावे आपत्तियां मांगी जाएंगी। जिसमें किसी भी वोटर को कोई आपत्ति है नाम बढ़वाने और हटवाने के लिए वह आवेदन कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारे यहां गणना प्रपत्र यूं तो जमा हो चुके हैं पर बाद में जो भी फार्म आए हैं अथवा संशोधित हुए वह सब जमा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्त...