फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- शिकोहाबाद में एसआईआर में सहयोग न करने वाले राशन डीलर को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी डीलरों से जवाब मांगा है। एसडीएम गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सभी डीलरों को एसआईआर में बीएलओ का सहयोग करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ डीलरों द्वारा फॉर्म के कलेक्शन में सहयोग नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में राशन डीलर फरिहा पराग सिंह, सुमन देवी अब्बासपुर, मीनू दुबे, वसीम, शैलेन्द्र सिंह चौहान, नगर क्षेत्र को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। अन्यथा की स्थित में डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...