आगरा, नवम्बर 29 -- प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के दौरान उत्पन्न हो रहीं तकनीकी त्रुटियों और अव्यवस्था को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने विरोध जताया है। पटियाली तहसील पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम पटियाली को सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से एसआईआर प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। सपा ने अब्दुल हफीज़ गांधी, मोहम्मद शाहिद पूर्व नगर अध्यक्ष, हिकमत अली विधानसभा उपाध्यक्ष, दीपक यादव, मुनेंद्र शाक्य सहित कई जनप्रतिनिधि शुक्रवार को पटियाली तहसील पहुंचे। यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम पटियाली को सौंपा। ज्ञापन में एडवोकेट अब्दुल हफीज़ गांधी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग ने 25-26 नवंबर को 2003 की मतदाता सूची पुनः अपलोड की, लेकिन नई सूची में बूथों...